पटनाःबिहार के पटना में महिला से दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र की है. पुलिस महिला के बयान पर छानबीन कर रही है.
लोग पहुंचे तो आरोपी फरारः दरअसल, धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला दुकान से सामान खरीद कर घर जा रही थी. उसी समय घात लगाए हुए दो युवकों ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. सड़क किनारे पटक कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के चिल्लाने पर खेत में काम कर रहे आसपास के लोग जब दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिसः महिला के मुताबिक दोनों आरोपी उसी के गांव का है. इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. दोनों आरोपी के खिलाफ धनरूआ थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दोनों अभियुक्त की तलाश कर रहे हैं. दोनों घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
पीड़ित महिला की ओर से मामले की शिकायत की गई है. इसकी जांच करवा रहे हैं. दोनों आरोपी अपना घर छोड़कर फरार है. पुलिस दोनों अभियुक्त की तलाश कर रही है. छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरूआ
यह भी पढ़ेंःनौकरी दिलाने के नाम पर मां के सामने बेटी से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में बांध के पास फेंका - Molestation In Patna