सूरजपुर : नगर पालिका सूरजपुर के अधिकारियों सहित रैनबसेरा स्टाफ पर एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला ने सूरजपुर कोतवाली थाना के बाहर घण्टों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, पुलिस ने महिला को समझाइश देकर उसे शांत किया और जाम को क्लियर कराया.
जानिए विवाद की वजह : पुलिस के मुताबिक, ओडिशा की रहने वाली महिला बबिता अंजिलकर का आरोप है कि वह सर्कस की कर्मचारी थी. सर्कस के दौरान चोट लगने की वजह से उसे सर्कस के काम से निकाल दिया गया था. वह अपना बकाया पैसा लेने के लिए सर्कस मालिक की तलाश में सूरजपुर पहुंची थी. लेकिन देर रात हो जाने पर रैनबसेरा में ठहरी थी. जहां उससे ज्यादा शुल्क लिया गया. महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की तो नगर पालिका अधिकारी सहित स्टाफ ने उसके बच्चे के साथ मारपीट किया है.
रैनबसेरा में ठहरने के लिए पहले दिन 100 रुपया लिया गया. उसके दूसरे दिन उन्होंने कहा कि आप लोग 2 लोग हो तो एक दिन का अब 200 रुपया लगेगा. मेरा कोई कमाई नहीं है, मैं विकलांग हूं. पुलिस अभी हमें यहां से निकालकर अब दूसरा जगह रखने की बात कह रही है: बबीता, पीड़ित महिला