गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महिला की हत्या कर दी गई. दरअसल, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव स्थित खेत में बकरी चले जाने के कारण दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था. इसी दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मारपीट की घटना में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.
बकरी चरने के विवाद में महिला की हत्या:वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी स्वर्गीय विद्या कुशवाहा की 49 वर्षीय पत्नी रामवती देवी के रूप में की गई है. आरोप है कि आरोपी पाटीदार ने महिला पर लात-घुसों से हमला कर उसकी जान ले ली.
"रामावती देवी की बकरी उसके पाटीदार राम अयोध्या कुशवाहा के खेत में चली गई थी. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद उस पर लात और घुसों से हमला कर दिया गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. गंभीर स्थिति में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."- मृतक के परिजन
क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस संदर्भ में कुचाकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया, 'खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो महिलाओं में विवाद हुआ था. इसी बीच एक महिला की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहल परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'