उदयपुर. जिले के एमबी चिकित्सालय में शनिवार को 13 महीने की बच्ची चोरी हो गई. वहीं, आरोपी महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोपी महिला की पहचान कर पुलिस उसे जल्द पकड़कर, बच्ची को बरामद करने के प्रयास में जुटी है. वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गया है.
एमबी अस्पताल की अधीक्षक आरएल सुमन ने बताया कि घटना शनिवार अल सुबह 3:30 से 4 के बीच की बताई जा रही है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक महिला बच्ची को उठाकर अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रही है. बच्ची की मां भोपाल निवासी हीना परिहार अपनी छोटी बहन और पति के साथ अपने भाई दीपराज परिहार के इलाज के लिए पिछले 10 दिनों से महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में ही रुकी हुई है. शनिवार को वार्ड 113 के बाहर लॉबी में महिला अपनी बच्ची के साथ सो रही थी. उसके पास में एक अन्य महिला भी सो रही थी, जो रात में ही बच्ची को अपने साथ ले गई.