बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में महिला का अपहरण कर गैंगरेप, चंवर में बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता - Gang rape in Chapra

Chapra Crime News छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. पीड़िता का इलाज चल रहा है. घटना 4 फरवरी की है. बताया जाता है कि पीड़िता के साथ पहले से छेड़खानी की घटना हो रही थी. पढ़ें, विस्तार से.

छपरा
छपरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 6:45 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के रिविलगंज में एक महिला का कथित रूप से अपहरण कर गैंग रेप किये जाने की खबर सामने आ रही है. आरोप के अनुसार 5 से 6 अपराधी इस घटना में संलिप्त थे. ग्रामीणों की सूचना पर रिविलगंज थाना पुलिस ने महिला को बरामद कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना 4 फरवरी की बतायी जा रही है.

सारण एसपी कार्यालय ने पांच फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है "दिनांक-04.02.2024 को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. पीड़िता ईलाजरत है. पीड़िता पक्ष का बयान प्राप्त कर कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी व दोषियों की गिरफ्तार की जायेगी."

क्या है आरोपः पीड़िता की उम्र 32 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महिला को स्प्रे से बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद सिवान जिला के चंवर में कथित रूप से गैंगरेप किया गया. ग्रामीणों ने महिला को बेहोशी की हालत में देखा. उन्होंने इसकी सूचना महिला के परिजन और पुलिस को दी. जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पहले भी की थी छेड़छाड़ः मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ पहले से छेड़छाड़ हो रहा था. महिला ने अपनी बेटी से छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया था. उसके बाद आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया. महिला ने रिविलगंज थाना प्रभारी से शिकायत करने गई थी. थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हुई. इस बाबात थानाध्यक्ष का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में हैवानियत की सारी हदें पार, रेप के बाद महिला की हत्या, फिर फोड़ दी आंखें

इसे भी पढ़ेंः 'एक करोड़ का IAS दूल्हा', छपरा में दहेज प्रथा के खिलाफ निकली 'दूल्हा बाजार' रैली

Last Updated : Feb 5, 2024, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details