छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के रिविलगंज में एक महिला का कथित रूप से अपहरण कर गैंग रेप किये जाने की खबर सामने आ रही है. आरोप के अनुसार 5 से 6 अपराधी इस घटना में संलिप्त थे. ग्रामीणों की सूचना पर रिविलगंज थाना पुलिस ने महिला को बरामद कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना 4 फरवरी की बतायी जा रही है.
सारण एसपी कार्यालय ने पांच फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है "दिनांक-04.02.2024 को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. पीड़िता ईलाजरत है. पीड़िता पक्ष का बयान प्राप्त कर कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी व दोषियों की गिरफ्तार की जायेगी."
क्या है आरोपः पीड़िता की उम्र 32 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महिला को स्प्रे से बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद सिवान जिला के चंवर में कथित रूप से गैंगरेप किया गया. ग्रामीणों ने महिला को बेहोशी की हालत में देखा. उन्होंने इसकी सूचना महिला के परिजन और पुलिस को दी. जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.