झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हुआ प्यार तो महिला ने पति को दिया तलाक, अब प्रेमी ने ब्लैकमेल कर लिए 12 लाख - MOLESTATION AND BLACKMAILING

पलामू में एक महिला ने अपने प्रेमी पर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Molestation and blackmailing
नगर थाना पलामू (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 8:27 PM IST

पलामू:लॉकडाउन के दौरान शादी शुदा महिला को पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया. इस प्रेम संबंध की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. लेकिन जिस प्रेमी के लिए महिला ने अपने पति को छोड़ा था उसी ने महिला के साथ दगेबाजी की.

पुलिस के मुताबिक महिला के प्रेमी ने उसके कुछ कुछ प्राइवेट फोटो अपने पास रखे थे. जिसे दिखाकर वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने महिला से करीब 12 लाख रुपए ले लिए और शादी से भी इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाने की ठान ली और पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करवाया. मामला दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दरअसल आरोपी युवक धीरज चंद्रवंशी पलामू के मेदिनीनगर का रहने वाला है जबकि पीड़िता दिल्ली में नौकरी करती है. पीड़िता और आरोपी धीरज चंद्रवंशी मेदिनीनगर के एक ही मोहल्ला में रहते हैं. दिल्ली में नौकरी के दौरान ही लॉकडाउन में युवक के साथ उसका प्रेम संबंध हुआ था. इसी प्रेम संबंध में आरोपी युवक ने पीड़िता का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया था. आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी दे रहा था इसी क्रम में सारी जानकारी पीड़िता के पति को हो गई. बाद में पीड़िता के पति ने तलाक दे दिया था. जिसके बाद पीड़िता सारा सामान लेकर धीरज चंद्रवंशी के घर चली आई थी. बाद में वह नौकरी करने के लिए दिल्ली चली गई.

इस बीच धीरज ने महिला से शादी से इंकार कर दिया. मेदिनीनगर के टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आरोपी धीरज चंद्रवंशी के खिलाफ यौन शोषण समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी धीरज चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

सरकारी नौकरी लगी तो जूनियर इंजीनियर ने प्रेमिका को ठुकराया, युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाकर एसपी से लगाई गुहार

कोडरमा में रिश्ता हुआ शर्मसार, सौतेले बाप ने बेटी के साथ किया गंदा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details