पलामू:लॉकडाउन के दौरान शादी शुदा महिला को पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया. इस प्रेम संबंध की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. लेकिन जिस प्रेमी के लिए महिला ने अपने पति को छोड़ा था उसी ने महिला के साथ दगेबाजी की.
पुलिस के मुताबिक महिला के प्रेमी ने उसके कुछ कुछ प्राइवेट फोटो अपने पास रखे थे. जिसे दिखाकर वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने महिला से करीब 12 लाख रुपए ले लिए और शादी से भी इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाने की ठान ली और पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करवाया. मामला दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दरअसल आरोपी युवक धीरज चंद्रवंशी पलामू के मेदिनीनगर का रहने वाला है जबकि पीड़िता दिल्ली में नौकरी करती है. पीड़िता और आरोपी धीरज चंद्रवंशी मेदिनीनगर के एक ही मोहल्ला में रहते हैं. दिल्ली में नौकरी के दौरान ही लॉकडाउन में युवक के साथ उसका प्रेम संबंध हुआ था. इसी प्रेम संबंध में आरोपी युवक ने पीड़िता का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया था. आरोपी पीड़िता को लगातार धमकी दे रहा था इसी क्रम में सारी जानकारी पीड़िता के पति को हो गई. बाद में पीड़िता के पति ने तलाक दे दिया था. जिसके बाद पीड़िता सारा सामान लेकर धीरज चंद्रवंशी के घर चली आई थी. बाद में वह नौकरी करने के लिए दिल्ली चली गई.