उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल में गूंजी किलकारी, कालिन्द्री एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म - baby girl born in train - BABY GIRL BORN IN TRAIN

प्रयागराज जा रही कलिन्द्री एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक लेबर पेन होने लगा. महिला दर्द से तड़प रही थी. महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:15 PM IST

फिरोजाबाद: भिवानी से प्रयागराज जा रही कलिन्द्री एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला को फिरोजाबाद जिले के टूण्डला स्टेशन पर रेल से नीचे उतारकर उसे टूण्डला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ है.

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया, कि डिप्टी एसएस टूण्डला से उन्हें सूचना मिली थी कि भिवानी-प्रयागराज कलिन्द्री एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 54 की बर्थ संख्या 36 पर एक महिला दर्द से तड़प रही थी. महिला गर्भवती थी. महिला की हालत देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी. महिला को लेबर पेन हो रहा था. इस दौरान टीटी महिला को देखने मौके पर पहुंचे. महिला को किसी तरह ट्रेन की सीट पर लेटाया गया. कुछ ही मिनटों में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

इसे भी पढ़े-जिला महिला अस्पताल के गेट पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, हॉस्पिटल पर लगे गंभीर आरोप

ट्रेन में बच्चे के जन्म की सूचना के आधार पर डॉ. रोहित चक के साथ टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार,महिला कॉन्स्टेबल नेहा राज ने महिला यात्री नीलम देवी पत्नी सूरज निवासी गांव रुपौली राजापुर जनपद चित्रकूट को उतारकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया, कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है.

यह भी पढ़े-जानिए कहां तीन सिर वाले बच्चे का हुआ जन्म, भगवान का अवतार मानकर देखने उमड़ी भीड़!

ABOUT THE AUTHOR

...view details