झुंझुनू : शहर में शनिवार को महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके किराए के मकान में बेड पर पड़ा मिला. महिला एक एनजीओ में काम करती थी. कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उसके भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. महिला का मोबाइल भी गायब है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
पुलिस को अंदेशा है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. कोतवाल पवन चौबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. महिला के मकान में आए संदिग्ध तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. महिला के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि 1 नवंबर को सुबह 9:30 बजे एक दंपती उनके घर आए थे. बहन घर से अपनी स्कूटी लेकर उनके साथ गई थी. दंपती अपनी बाइक से गए थे. शनिवार को पुलिस से पता चला कि उसकी बहन की हत्या हो चुकी है. शव एक मकान में पड़ा मिला है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. गले पर किसी हथियार से काटने के निशान थे.