नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट एरिया में एक 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया. हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग आदमी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.
यह देखकर आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. उनके साथ कुछ लोग भी थे, वह मदद के लिए इधर-उधर चिल्लाने लगे. तभी फूड कोर्ट एरिया में एक महिला डॉक्टर भी मौजूद थी. उन्होंने जैसे ही शोर सुना भाग कर उस बुजुर्ग की तरफ दौड़ी. पहले महिला डॉक्टर ने अपने साथ रखें उपकरण से बुजुर्ग के नब्ज और हार्ट को चेक किया. फिर उनकी बिगड़ी हालत देखकर उन्हें सीपीआर देने लगी.
महिला डॉक्टर लगातार 5 मिनट तक सीपीआर देती रही. इस बीच वहां खड़े अन्य लोग और बुजुर्ग के परिवार वाले काफी चिंतित और डरे हुए दिख रहे थे. लेकिन 5 मिनट सीपीआर देने के बाद बुजुर्ग के सांस अचानक वापस लौट आई. इसके बाद सब ने राहत की सांस ली. फिर इसके बाद उन्हें चिकित्सा सुविधा के लिए वहां से ले जाया गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला डॉक्टर द्वारा बुजुर्गों को सीपीआर दिया जा रहा है.
बता दें, पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं के बाद आम लोगों को भी सीपीआर देने की तकनीक के बारे में अस्पताल और अन्य जगहों पर जागरूक किया जा रहा है. उसका यही मकसद है कि कहीं भी किसी भी जगह पर किसी भी स्थिति में किसी को अगर हार्ट अटैक होता है तो एक आम लोग भी सीपीआर तकनीक से लोगों की जान बचा सकें.