बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, आंगनबाड़ी सेविका की मौत, शिक्षक पति गंभीर रूप से जख्मी - Death in Chapra road accident - DEATH IN CHAPRA ROAD ACCIDENT

Road accident in Chapra: छपरा में दर्दनाक हादसा हुआ है. बेकाबू बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में सड़क हादसा
छपरा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 10:36 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा से एक दर्दनाक सड़क हादसेकी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे शिक्षक दंपती को पीछे से आ रहे बेकाबू बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक ब्रह्म स्थान के पास की है. हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत : मृत महिला की पहचान गड़खा थाना अंतर्गत साहोसराय गांव निवासी राजू सिंह की 34 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है. महिला साहोसराय गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के पद पर कार्यरत थी. वही उसके पति राजू सिंह गड़खा थाना अंतर्गत साहोसराय गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. जो कि गंभीर रूप से घायल है. उनका उपचार चल रहा है.

परिजनों ने किया सड़क जाम: वहीं इस घटना के बाद सड़क जामकर परिजनों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे लंबा जाम लग गया. आंगनबाड़ी सेविका की मौत और उसके शिक्षक पति की गंभीर स्थिति के बाद एवं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. तब जाकर मामला शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू लदा ट्रक: जानकारी के अनुसार पति और पत्नी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि महिला को ट्रक रौंदते हुए फरार हो गई. इस घटना में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बता दें कि अवैध बालू लगे ओवरलोडेड ट्रकों के द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिला प्रशासन इन बालू लदे ओवरलोडेड ट्रेकों को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब है.

इसे भी पढ़ें

छपरा में तेज रफ्तार का कहर, बालू लदे ट्रक ने ली वृद्ध महिला की जान, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

ई-रिक्शा ने चार वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने टोटो में लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details