छपरा: बिहार के छपरा से एक दर्दनाक सड़क हादसेकी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे शिक्षक दंपती को पीछे से आ रहे बेकाबू बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक ब्रह्म स्थान के पास की है. हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत : मृत महिला की पहचान गड़खा थाना अंतर्गत साहोसराय गांव निवासी राजू सिंह की 34 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है. महिला साहोसराय गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के पद पर कार्यरत थी. वही उसके पति राजू सिंह गड़खा थाना अंतर्गत साहोसराय गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. जो कि गंभीर रूप से घायल है. उनका उपचार चल रहा है.
परिजनों ने किया सड़क जाम: वहीं इस घटना के बाद सड़क जामकर परिजनों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे लंबा जाम लग गया. आंगनबाड़ी सेविका की मौत और उसके शिक्षक पति की गंभीर स्थिति के बाद एवं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. तब जाकर मामला शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.