वाराणसी : जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र में मात्र 5 रुपये के लिए महिला को बस से धक्का देने से मौत का मामला सामने आया है. घटना 10 मार्च की बताई जा रही है. घायल महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई. परिजनों ने बस मालिक एवं कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए कपसेठी थाना में तहरीर दी है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी राजकुमार चौहान की पत्नी संजू देवी (40) समूह में काम करती है. महिला समूह की एक मीटिंग में भाग लेने के लिए 10 मार्च को कपसेठी क्षेत्र में गई हुई थी. बैठक खत्म होने के बाद वो वापस गोराई आने के लिए बस में बैठी थी. तभी महिला तख्खू की बावली के पास से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी ले गए थे. जहां हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने केराकतपुर लोहता स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान गुरुवार को घायल महिला संजू देवी की मौत हो गई. संजू देवी का शव लेकर परिजन कपसेठी थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.