राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष का आरोप, गला घोटकर मार डाला - murder in dholpur - MURDER IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के महाराजपुरा गांव निवासी एक विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

woman-died-under-suspicious-circumstances-in-dholpur-pihar-side-alleges-murder
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष का आरोप, गला घोटकर मार डाला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 7:00 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के महाराजपुरा गांव में 45 साल की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इधर, विवाहिता के परिजनों ने उसकी गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि महाराजपुरा गांव में 45 साल की विवाहिता की मौत हो गई. मृतका का नाम गड्डी पत्नी देवेन्द्र कुशवाहा है. उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. विवाहिता की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. पीहर पक्ष की शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के हर पहलू की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ें:महिला की हत्या के मामले में नाबालिग बेटी को थाने में लाकर की पूछताछ, चार पुलिसकर्मियों पर केस

मृतका के चाचा रणवीर कुशवाहा ने बताया कि उसकी भतीजी गुड्डी की शादी 28 साल पहले महाराजपुर गांव के देवेंद्र के साथ हुई थी. रणवीर ने आरोप लगाया कि शादी के बाद ही देवेंद्र गुड्डी को परेशान करता था. कई बार इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई. हर बार समझाइश के बाद देवेंद्र परेशान नहीं करने की बात कहकर गुड्डी को ले जाता रहा. सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि गुड्डी की हालत खराब है. इस पर ससुराल पहुंचे और गुड्डी को अस्पताल लेकर गए, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. रणवीर ने आरोप लगाया कि ससुराल में ही गुड्डी की गला दबाकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details