धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के महाराजपुरा गांव में 45 साल की विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इधर, विवाहिता के परिजनों ने उसकी गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि महाराजपुरा गांव में 45 साल की विवाहिता की मौत हो गई. मृतका का नाम गड्डी पत्नी देवेन्द्र कुशवाहा है. उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. विवाहिता की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. पीहर पक्ष की शिकायत के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के हर पहलू की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.