हमीरपुर: ब्यास पुल नादौन पर मंगलवार दोपहर एक भयानक हादसे में स्कूटी सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. मंजर इतना भयानक था कि महिला के शरीर के तीन टुकड़े हो गए जबकि उसकी एक टांग ट्रक के टायर के नीचे आकर बुरी तरह फंस गई.
महिला अपने पति के साथ नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रही थी. पीड़ित पति श्याम सुंदर ने बताया "वह लोग मंडी के पटरी घाट के रहने वाले हैं. वह नादौन के रैल में एक मंदिर में पुजारी का काम करता है और परिवार के साथ रैल में ही रहता है."
पीड़ित ने बताया कि "वह अपनी पत्नी के साथ जा रहा था. ब्यास पुल नादौन में पीछे से आ रहे ट्रक नंबर एचपी-67 4068 के चालक ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण महिला अनियंत्रित होकर गिर गई है. हादसे में महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई और ट्रक चालक उसे घसीटता हुआ ले गया."
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक चालक ट्रक की चाबी को भी अपने साथ ले गया है. पीड़ित ने बताया उसका एक बेटा और बेटी है. बेटी 12वीं क्लास में पढ़ती है और बेटा 10वीं क्लास में पढ़ता है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा और यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया "मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है."
ये भी पढ़ें:IGMC शिमला में अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई OPD, ये है वजह