झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से जूझ रहे लातेहार में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, एक की मौत, बिजली बाधित - Heavy rain in Latehar - HEAVY RAIN IN LATEHAR

Heavy rain in Latehar. लातेहार में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन तेज आंधी और तूफान के कारण कई पेड़ उखड़ गए इसके अलावा बिजली भी बाधित हो गई. बिजली बाधित होने से लोगों को परेशानी बढ़ गई है.

Heavy rain in Latehar
सड़क पर गिरा पेड़ (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 6:14 PM IST

लातेहार: भीषण गर्मी से परेशान लातेहार के लोगों के लिए शनिवार को बारिश की बूंदे राहत बनकर आई. लेकिन बारिश के साथ आए आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तूफान के कारण बांस के बखार से दबकर लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एक महिला की भी मौत हो गई. इसके अलावा लातेहार जिला मुख्यालय में भी कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. जिसके कारण जिला मुख्यालय में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई.

शनिवार की दोपहर में अचानक बारिश के साथ-साथ जमकर आंधी तूफान आया. तूफान की गति इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे कई पेड़ उखड़ गए. वहीं लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के बरियातू गांव में आंधी से बचने के लिए एक महिला सोनी देवी बांस के बखार के नीचे जाकर खड़ी हो गयी थी. तेज आंधी के कारण बांस का बखार उखड़ गया. जिससे दबने के कारण महिला की मौत हो गई.

कार पर गिरा पेड़ (फोटो- ईटीवी भारत)

हालांकि घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर जल्दी-जल्दी बांस को हटाया. लेकिन तब तक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. बाद में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रघुपाल सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया.

लातेहार जिला मुख्यालय में भी मची भारी तबाही

इधर, आंधी के कारण लातेहार जिला मुख्यालय में भी भारी तबाही मची. जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर आंधी के कारण पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गईं. लातेहार बायपास रोड में एक पेड़ सड़क पर गिरने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. बाद में नगर पंचायत पदाधिकारी के निर्देश के बाद मजदूरों ने पेड़ को काटकर सड़क से अलग किया. इसके अलावा मेन रोड, गुरुद्वारा रोड, धर्मपुर रोड समेत अन्य मोहल्लों में भी आंधी ने तबाही मचाई.

वहीं, दूसरी और सदर प्रखंड के पांडेपूरा पंचायत में पेड़ गिरने से उसके चपेट में आने के कारण छतन उरांव के भैंस का बच्चा मर गया. भैंस भी गंभीर रूप से घायल हो गई. वही चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव के पास NH 75 पर पेड़ गिरने से एक कार सवार बाल बाल बच गए.

जिला मुख्यालय में बिजली सेवा बाधित

आंधी के बाद जिला मुख्यालय में बिजली सेवा बाधित हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लातेहार जिले में बिजली की व्यवस्था अत्यंत खराब है. मामूली बूंदाबांदी बारिश होने पर भी यहां बिजली व्यवस्था बंद हो जाती है. तूफान आने पर तो कई घंटे तक शहर वासियों को बिजली के दर्शन नहीं हो पाती. हालांकि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अंकित कुमार ने बताया कि बिजली को जल्द ही बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

दुमका में वज्रपात से 26 मवेशियों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीच चर रहे थे सभी पशु - Lightning in Dumka

हीटवेव की चपेट में झारखंड, गढ़वा में 48 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए कब से मिलेगी राहत - Heatwave in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details