उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में घास काटते वक्त महिला के ऊपर गिरे पत्थर, दर्दनाक हुई मौत - woman died in Rudraprayag - WOMAN DIED IN RUDRAPRAYAG

रुद्रप्रयाग में जंगल के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिरने का मामला सामने आया है. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.

WOMAN DIED IN RUDRAPRAYAG
कॉन्सेप्ट इमेज (photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 5:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड संवेदशील राज्य है. पहाड़ी इलाकों में आए दिन पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल कालीमठ घाटी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटमा में जंगल के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिरने लगे, जिससे घास काटते समय एक महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान निधि देवी उम्र 27 साल निवासी राजस्व ग्राम खोन्नू के रूप में हुई है. आज महिला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया.

पत्थर गिरने से महिला की मौत:प्रधान आशा सती ने बताया कि 27 वर्षीय निधि देवी पत्नी दीपक सिंह सुबह के समय खोन्नू गांव के निकट जंगलों में घास काटने गई थी, तभी अचानक जंगल के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिरने शुरू हो गए, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में निधि देवी को स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में पसरा मातम: प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक संदीप पुष्वाण ने बताया कि निधि देवी की आकस्मिक मृत्यु होने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. निधि (मृतक महिला) अपने पीछे बेटे और एक बेटी को छोड़ गई है. उन्होंने कहा कि ईश्वर निधि देवी के परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details