चंपावत:जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला पेड़ से गिर गई. जिससे महिला के सिर पर गहरी चोटें आ गई. आनन-फानन में परिजन महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत करार दिया.
अचानक पेड़ से गिरी त्रिलोकी देवी:जानकारी के मुताबिक, आज यानी 19 सितंबर की सुबह टनकपुर क्षेत्र के नायकगोठ गांव की त्रिलोकी देवी पत्नी दीपक सिंह (उम्र 36 वर्ष) अन्य महिलाओं के साथ जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थी. जहां वो पेड़ पर चढ़कर पत्तियां काट रही थी. तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वो पेड़ से सीधे नीचे आ गिरी. जिसे देख साथी महिलाओं के होश उड़ गए.
त्रिलोकी देवी (फाइल फोटो- Family Member) महिला के सिर के पिछले हिस्से में आई थी गंभीर चोटें: वहीं, पेड़ से गिरने की वजह से त्रिलोकी देवी बुरी तरह से घायल हो गईं. इसके बाद साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से महिला को किसी तरह से उप जिला अस्पताल टनकपुर ले गए. जहां डॉक्टरों ने त्रिलोकी देवी को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं.
अपने पीछे दो बच्चों के साथ पति को छोड़ गईं त्रिलोकी देवी: इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव भी परिजनों को सौंप दिया है. मामले में टनकपुर कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि उप निरीक्षक हिमानी गहतोड़ी ने मृतक महिला का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की. पोस्टमार्टम कराने के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा कि महिला के पति दीपक सिंह वाहन चालक हैं. जबकि, उसके दो बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ें-