बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पिकअप ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, तड़पती रही महिला लेकिन लोग बनाते रहे वीडियो - Road Accident

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में सड़क हादसे में दो महिला की मौत हो गई. हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों महिला सड़क पर तड़पती रही, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे. कहा जा रहा है कि अगर समय पर महिलाओं की मदद की जाती तो उनकी जान बच सकती थी.

Road Accident In Purnea
पूर्णिया में पिकअप ने ई रिक्शा में मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 6:36 PM IST

पूर्णिया: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहरदेखने को मिल रहा है. जहां पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलोरी एफसीआई गोदाम के समीप बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें दो महिला की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोढ़ी टोला निवासी रानी देवी एवं गीता देवी के रूप में हुई है. दोनों सेविका का काम करती थी. बताया जा रहा है कि घटना के समय दोनों महिला सड़क पर तड़पती रही और लोग सड़क हादसे का वीडियो बना रहे थे.

पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मारी: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह रानी एवं गीता अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 गोढ़ी टोला से स्कूल के लिए ई रिक्शा से निकली थी. जैसे ही बिलोरी के एफसीआई गोदाम के सभी पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही रानी एवं गीता देवी सड़क पर गिर गई. वहीं पिकअप दोनों के शरीर पर पलट गया.

वीडियो बनाने लगे राहगीर:बताया जा रहा कि गाड़ी के पलटते ही दोनों महिला की चीख सुनकर अगल-बगल के लोग तो घटनास्थल पर पहुंचे, मगर सभी घायल को बचाने की बजाय वीडियो बनाने लगे. जब घटना की जानकारी परिजन को मिली तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायल महिला को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गए. लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत बताया घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि अगर थोड़ी देर पहले महिला को लगाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी.

"रानी और गीता स्कूल के लिए ई रिक्शा से निकली थी. लेकिन रास्ते में पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गभीर रूप से घायल हो गए. जब तक हम लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे दोनों की मौत हो गई." -विजय दास, रानी देवी का पति

इसे भी पढ़े- अररिया में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर में फंस गई ई रिक्शा, दो की मौत, सात घायल - Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details