उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकानदार को थोक विक्रेता ने दिया एक्सपायरी सामान, महिला ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

थोक विक्रेता द्वारा एक्सपायरी डेट और बिना मेन्युफेक्चरिंग चस्पा किए सामान देने पर हंगामा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया.

expired goods in pauri
पौड़ी में एक्सपायरी सामान देने पर हंगामा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 6:45 AM IST

पौड़ी:शहर के मुख्य बस अड्डे पर एक थोक विक्रेता पर एक्सपायरी डेट और बिना मेन्युफेक्चरिंग चस्पा किए सामान देने का आरोप लगाया गया है. आरोप लगाने वाली ग्रामीण महिला समेत स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. बजरंगदल से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुराने सामना बेचने और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने का भी विरोध किया. बताया जा रहा है कि महिला के बेटे की गांव में दुकान है, वो थोक विक्रेता से सामान लेता था.

बजरंगदल के जिला संयोजक अरुण चमोली ने बताया कि पौड़ी के समीप के बुरांसी गांव की रहने वाली महिला मुख्य बस अड्डे पर एक थोक विक्रेता से सामान लेने पहुंची. महिला ने बताया कि वह लंबे समय से इस दुकान से अपने गांव की दुकान के लिए थोक में सामान लेती हैं. महिला ने आरोप लगाया कि थोक विक्रेता द्वारा उसको एक्सपायरी डेट का सामान दिया गया है. जब वो थोक विक्रेता के पास एक्सपायरी डेट का सामान वापस करने पहुंची तो थोक विक्रेता ने सामान बदलने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद थोक विक्रेता की दुकान में जमकर हंगामा हो गया. इसके बाद दुकानदार ने महिला को सामान का सारा पैसा वापस लौटा दिया है और जितना भी सामान एक्सपायरी और पुराना था उसे जलाकर नष्ट कर दिया है.

एक्सपायरी सामान देने पर महिला ने किया हंगामा (Video-ETV Bharat)

उन्होंने जिला प्रशासन खाद्य विभाग और व्यापार संघ से मांग उठाई है कि शहर के जितने भी व्यापारी पुराने सामान को बेच रहे हैं, उनकी गहनता से जांच हो और पुराना समान बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाए. वहीं जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने बताया कि मामले में महिला को खरीदे गए सामान का बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं थोक विक्रेता का कहना है कि यह लोग लंबे समय से उन्हीं से सामान ले जाते हैं, लेकिन यह समान जो पुराना और एक्सपायरी डेट का बता रहे हैं, यह उनकी दुकान का नहीं है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में एक्सपायरी डेट का कीटनाशक अधिक दाम पर बेचने का आरोप, RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details