सहरसाःबिहार के सहरसा में आत्महत्या की कोशिशका अजीब मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के विशनपुर निवासी महिला सिंकी नाई ने जमीन विवाद का फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी. कार्यालय जाने से पहले जहर खा लिया. हालांकि जैसे ही पुलिस को भनक लगी पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
सौतेली सास पर गंभीर आरोपः घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की बताई जा रही है. पीड़िता ने बताया कि उसकी सौतेली सास उसे अपनी संपति से बेदखल करना चाहती है. इसको लेकर कई बार सोनबरसा कचहरी ओपी में आवेदन दी है लेकिन चौकीदार अरुण पासवान आवेदन को रफा दफा कर देता है. गुरुवार को भी वह एसपी कार्यालय में आवेदन दी थी लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई थी.
मदद नहीं मिलने से थी परेशानः पीड़िता ने बताया कि वह एसपी से मिलने शाम लगभग चार बजे अपने एक सहयोगी के साथ पहुंची थी. एसपी से मिलने से पूर्व बाहर ही साथ लाए एक बोतल निकालकर जहर खा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.