देहरादून: कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. एक तरफ जहां टिकट मिलने से कई नेता खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ नेता पार्टी हाईकमान से नाराज भी दिख रहे हैं. ऐसे नेता अपने वरिष्ठ नेताओं पर तरह-तरह के आरोप भी रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस की महिला नेता का सामने आया है. वीडियो में महिला नेता ने टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.
वीडियो देहरादून के एक होटल का बताया जा रहा है. वीडियो में हंगामा करने वाली महिला का नाम निशा है, जिसने देहरादून नगर निगम के 9 नंबर वार्ड से पार्षद पद के लिए दावेदारी की थी. बताया जा रहा है कि देहरादून के एक होटल में कांग्रेस नेताओं की बंद कमरे में बैठक चल रही थी. तभी महिला अपने समर्थकों साथ वहां पहुंचती है और हंगामा करना शुरू कर देती है.
महिला का आरोप है कि होटल के बंद कमरे में पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे हैं. महिला का आरोप है कि पहले उसे ही टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में रुपए लेकर उसका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से भी सवाल किया गया.