बेतिया:बिहार के बेतिया से दिल को झकझोर कर रखने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने एक साल के बच्चे के साथ नहर में कूदकर जान दें दी है. मां और बच्चे का शव नहर में तैरते हुए राहगीरों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. महिला ने अपने बच्चे को दुपट्टे से सीने में बांधकर मथौली नहर में छलांग लगा दी. जिससे महिला और उसके बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
बच्चे के साथ महिला ने की आत्महत्या: मामला बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली का है. जहां मथौली नहर में एक महिला और एक बच्चे का शव मिला है. नहर में तैरते हुए दोनों के शव को देख आस पास सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रस्सी से शव को नहर से बाहर निकाला. मृत महिला के आंचल से एक साल का उसका बच्चा भी बंधा था. ऐसी आशंका जाहिर की जा रहा है कि महिला अपने बच्चे को बांधकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद शव तैरते हुए मथौली नहर पहुंचा है.