उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में एक विवाहिता ने अपने 5 साल के बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस में मौके पर पहुंची. फलासिया थाना इलाके में एक विवाहिता ने अपने घर में पांच वर्ष के बेटे के साथ जान दे दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मृतका के पीहर में सूचना दी. परिजनों ने पति व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने पीहर पक्ष की सहमति के बाद मां-बेटे का शव घटनास्थल से झाड़ील मोर्चरी भेजा.
थाना प्रभारी सखेताराम ने बताया कि बिजली दमाणा से एक विवाहिता के आत्महत्या की सूचना मिली. घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमला पत्नी दिनेश परमार ने पहले अपने पांच साल के बेटे को लटकाया और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. एक दिन पहले पति-पत्नी में हुई थी कहासुनी हुई थी.