हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उधार ने छीनी "ज़िंदगी"...हरियाणा के पानीपत में महिला को मिली धमकी, बेटे को वॉयस मैसेज के बाद कर डाली खुदकुशी - Woman committed suicide in Panipat

Woman committed suicide in Panipat of Haryana : हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने अपने बेटे को वॉयस मैसेज भेजने के बाद खुदकुशी कर डाली. बताया जा रहा है कि महिला ने भरोसा करते हुए एक दंपति को 10 लाख रुपए का उधार दिया था जिसे वे वापस नहीं कर रहे थे. पैसे वापस मांगने पर उसे सिर्फ धमकियां मिल रही है. इसी बात से तंग आकर उसने मौत को गले लगा डाला.

Woman committed suicide by sending a voice message to her son in Panipat of  Haryana Threats were received for demanding return of borrowed money
हरियाणा के पानीपत में महिला ने की खुदकुशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 8:27 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने बेटे को वॉयस मैसेज भेजने के बाद सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर डाली. बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार एक दंपति को ठहराया है जिसे उसने 10 लाख रुपए का उधार दिया था और जब वो पैसे वापस मांग रही थी तो उसे लगातार धमकियां दी जा रही थी.

उधार के पैसे मांगने पर मिल रही थी धमकी :पूरा मामला पानीपत के खैल बाजार स्थित फूल वाली गली का है, जहां महिला ने आत्महत्या करने से पहले बेटे के पास एक वॉयस मैसेज भी भेजा. महिला ने अपनी मौत के लिए भावना चौक निवासी दंपती को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि महिला ने दंपति को 10 लाख रुपए उधार दिए थे. पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. आखिरकार दंपति की प्रताड़नाओं से तंग आकर महिला डिप्रेशन में चली गई और उसने ये ख़तरनाक कदम उठा डाला.

बेटे को वॉयस मैसेज भेजा :महिला के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता सुभाष की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी मां ही परिवार का भरण पोषण करती थी. उससे छोटी उसकी एक बहन भी है. उसकी मां ने काफी दिन पहले भरोसा करते हुए भावना चौक निवासी दंपति को 10 लाख रुपए उधार दिए थे लेकिन तय समय सीमा पर उन्होंने राशि नहीं लौटाई. जब उनकी मां उनसे पैसे वापस मांगने लगी तो उसके साथ बुरा बर्ताव किया जाने लगा. जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. बेटे ने बताया कि वो हरिद्वार गया हुआ था और उसके पास मां का वॉयस मैसेज आया. इसके बाद उसकी मां ने कोई कॉल रिसीव नहीं की. बाद में उसे मां के खुदकुशी कर लेने की ख़बर मिली. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Disclaimer :ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप ऐसा कदम कभी ना उठाएं. ज़िंदगी में कभी खुशियां आती है, कभी परेशानियां आती है. ऐसे में परेशानियों का डटकर मुकाबला करें, डिप्रेशन में ना जाएं और अगर आप या आपका कोई परिजन किसी वजह से डिप्रेशन में है तो तत्काल मनोचिकित्सक की सलाह लें. यूं अपनी ज़िंदगी से ना हारें.

सुसाइड कोई समाधान नहीं है, इस नंबर पर कॉल कर मदद लें (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details