लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में महिला के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला का पति नशे का आदी है और उसी की हरकतों से परेशान महिला ने ये कदम उठाया है. सोमवार 14 अक्टूबर को महिला का पति नशे में धुत था, तभी महिला ने ये कदम उठाया. इस घटना के बाद महिला का पति और ससुर गायब हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर नगर पंचायत रविदास मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप (पुत्र मदन) की पत्नी राखी ने सोमवार दोपहर को गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के ढाई और पांच साल के दो बच्चे हैं. महिला के बड़े बेटे ने ही पड़ोस की महिला को मां के सुसाइड करने की सूचना दी थी. मामले की जानकारी मिलते ही महिला के मायके वाले भी पहुंच गए.