नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत की घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र 49 में इलाके के नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. वहीं, दूसरी घटना थाना फेस 2 क्षेत्र की है, जहां महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हालांकि, दोनों घटना में पुलिस को मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. साथ ही दोनों की पहचान भी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है. थाना सेक्टर-49 के प्रभारी ने बताया कि शनिवार देर शाम नोएडा के केंद्रीय विहार गोल चक्कर के पास स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. वहीं, पुलिस रविवार को शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है.
अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना में पुलिस का दावा है कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिले हैं. वहीं, स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही पास के सभी थानों से सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने हाल के दिनों में हुई गुमशुदगी की जानकारी मांगी है. शव नाले में कैसे पहुंचा इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है.