हापुड़ : जिले में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. उसके मायकेवालों ने पति पर खुदकुशी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस को बताया है कि आरोपी के कई महिलाओं से संबंध थे. इसी कारण वह पत्नी पर जान देने के लिए दबाव बनाता था. पुलिस महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.
घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की है. अहमदपुर नयागांव में बीते 5 जनवरी को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के भाई मेरठ के थाना किठौर निवासी गोपाल ने इस मामले में पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि बहन की शादी 14 वर्ष पहले परवीन से की थी. शादी के बाद से ही परवीन उसकी बहन को परेशान करता था. बताया कि परवीन के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं. वह हमेशा मोबाइल पर उनसे बात करता है. इस वजह से उसकी बहन परेशान रहती थी. परिवार ने कई बार दोनों का समझौता भी कराया था. 4 जनवरी की रात दोनों में झगड़ा हुआ था. परवीन ने उसकी बहन के साथ जमकर मारपीट की थी.