बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बोरसी से आग तापने के दौरान महिला झुलसी, बाल-बाल बचा बच्चा - ETV BHARAT BIHAR

Woman Burnt In Nawada: नवादा में आग तापने के दौरान एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. जबकि साथ में मौजूद बच्चा बच गया. फिलहाल घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Woman Burnt In Nawada
नवादा में बोरसी से आग तापने के दौरान महिला झुलसी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 3:15 PM IST

नवादा: बिहार में ठड़ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई जिलों में लोग आलाव के सहारे दिन रात काट रहे है. ऐसे में नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला आग तापने के दौरान झुलस गई.

परांचक गांव में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के परांचक गांव में रविवार सुबह 10:30 बजे ठंड में बोरसी में आग जलाकर तापने के दौरान एक महिला गम्भीर रूप से झुलस गई. वहीं, साथ में मौजूद बच्चा बाल-बाल बच गया.

अनुमंडलीय अस्पताल में कराया इलाज: घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि आग से झुलसी महिला की पहचान परांचक गांव निवासी राकेश प्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी के रूप में हुई है.

आग तापने के दौरान घटी घटना:डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा ठंड में बोरसी में आग तापने के दौरान घटना घटी है. वहीं महिला के साथ में रहे एक बच्चे को सुरक्षित बताया जा रहा है. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

"झुलसी महिला की स्थिति गम्भीर है. महिला का 40% से अधिक हिस्से झुलस चुका है. महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है." - डॉ. नीरज कुमार, चिकित्सक, अनुमंडलीय अस्पताल

आगलगी से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक: अनुमंडलीय फायर ऑफिसर राम अवध सिंह ने कहा कि ठंड में आगलगी से बचाव को लेकर ग्रामीणों को लगातार नुक्कड़-नाटक एवं मॉक ड्रील के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी लापरवाही जान-माल पर भारी पड़ जाती है.

"किसी व्यक्ति के कपड़ों में अगर आग लग जाए तो उसे तौलिया से बुझाएं. कपड़ों में आग लगे हुए व्यक्ति को जमीन पर लिटाने का प्रयास करें. फिर जले हुए भाग पर ठंडा पानी डालें. इस दौरान ख्याल रखें कि जले हिस्से पर चिपकी हुई किसी चीज को हाथ से न हटाएं. रोगी को कंबल में लपेट कर 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें." - राम अवध सिंह, अनुमंडलीय फायर ऑफिसर

इसे भी पढ़े- मेयर उपचुनाव के लिए मतदान, ठंड के कारण छपरा में धीमी गति से वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details