सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव से एक महिला आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में महिला की झुलसने से मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोईया गांव निवासी मिथिलेश शर्मा की पत्नी सोमवार रात खाना बना रही थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया. यह आग गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण लगी. जब तक महिला खुद को बचाने के लिए भागने लगी. तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई.
पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया: इस दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वालों पहुंचे और उसे किसी तरह किचेन से बाहर निकालने में जुट गए. परिजनों ने उसे बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए तुरंत पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया. जहां फर्स्ट एड के बाद डॉक्टरों ने उसे सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.