कुशीनगर :तीन दिन से लापता महिला का शव शौचालय की टंकी मिला. मामला जटहा बाजार इलाके के गांव अहिरौली का है. पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इस बीच शनिवार को महिला का शव मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अहिरौली निवासी घूरहु यादव थाने में चौकीदार हैं. परिवार में पत्नी गीता (50) के अलावा बेटे और बहू हैं. गुरुवार को घूरहु ड्यूटी पर गए थे. घर पर पत्नी और बहू थे. बहू के अनुसार दोपहर के 3 बजे एक बाइक सवार घर पहुंचा. उसने कहा कि खेत अपनों के बजाय दूसरों को बेचा जा रहा है. इस पर सास ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
बाइक सवार ने मुंह पर गमछा बांध रखा था. उसने कहा कि खेत की बिक्री की बात हुई है. पड़रही चौराहे पर घुरहू को पैसा देने के लिए बुलाया जा रहा है. इसके बाद सास ने कहा कि हम चलकर देखते हैं. इसके बाद वह बाइक सवार के साथ चली गई. इसके बाद लौटी नहीं.