उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय की टंकी में मिला महिला का शव, 3 दिन से लापता थी, परिजन बोले- हत्या हुई है - KUSHINAGAR WOMAN DEAD BODY

गमछा बांधकर घर पहुंचा था बाइक सवार, महिला को साथ लेकर गया, फिर नहीं लौटी घर

गीता की फाइल फोटो. घर पर जुटी लोगों की भीड़.
गीता की फाइल फोटो. घर पर जुटी लोगों की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 12:57 PM IST

कुशीनगर :तीन दिन से लापता महिला का शव शौचालय की टंकी मिला. मामला जटहा बाजार इलाके के गांव अहिरौली का है. पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इस बीच शनिवार को महिला का शव मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अहिरौली निवासी घूरहु यादव थाने में चौकीदार हैं. परिवार में पत्नी गीता (50) के अलावा बेटे और बहू हैं. गुरुवार को घूरहु ड्यूटी पर गए थे. घर पर पत्नी और बहू थे. बहू के अनुसार दोपहर के 3 बजे एक बाइक सवार घर पहुंचा. उसने कहा कि खेत अपनों के बजाय दूसरों को बेचा जा रहा है. इस पर सास ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

बाइक सवार ने मुंह पर गमछा बांध रखा था. उसने कहा कि खेत की बिक्री की बात हुई है. पड़रही चौराहे पर घुरहू को पैसा देने के लिए बुलाया जा रहा है. इसके बाद सास ने कहा कि हम चलकर देखते हैं. इसके बाद वह बाइक सवार के साथ चली गई. इसके बाद लौटी नहीं.

बहू के अनुसार बाइक सवार को वह नहीं पहचानती है. सास ने बताया था कि वह गांव का ही है. शाम तक घर न लौटने पर सास की तलाश शुरू की गई. शुक्रवार को मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की.

शनिवार की सुबह बहू बाहर निकली तो शौचालय की टंकी में हाथ और कपड़ा दिखाई दिया. शोर मचाने पर लोग जुट गए. टंकी में गीता का शव पड़ा था. सूचना थाना पुलिस को दी गई. परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को बाहर निकाल लिया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या के बाद शव को टंकी में फेंक दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :बागपत युवक की शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या, लाश हिंडन नदी में फेंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details