पानीपत:हरियाणा के पानीपत से सनसनीखेज मामला सामना आया है. खबर है कि पानीपत के गांव भैंसवाल के पास ड्रेन से एक महिला का अर्धनग्न शव मिला है. पुलिस ने शुरुआती जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. मृत महिला की उम्र 24-25 साल के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने महिला का शव पड़े होने की सूचना दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया गया है.
महिला का लावारिस शव बरामद: शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है. पुलिस मामले की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने जिले के सभी थानों समेत साथ लगते जिलों की पुलिस को शव की फोटो भेजेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, मामला भैंसवाल रोड स्थित ड्रेन का है. जहां सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने एक शव नाले में उल्टा पड़ा देखा. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.