बेमेतरा:बेमेतरा के दुर्ग रोड पर स्थित शॉपिंग सेंटर के मैनेजर पर अपनी ही महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट की घटना सामने आने के बाद साहू समाज के प्रतिनिधि थाने पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. युवती ने भी दुकान के मैनेजर के खिलाफ परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
''मैनेजर करता था प्रताड़ित'':पीड़िता के मुताबिक ''बीते 4 सालों से वो आरोपी मैनेजर के साथ दुकान में काम कर रही है. लगातार यहां के मैनेजर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. हमेशा उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं. शुक्रवार की रात भी मैनेजर ने पहले मुझे काफी कुछ सुनाया. इसका विरोध करने पर सबके सामने मुझे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद जबरन किचन में बंद कर मेरे साथ मारपीट किया. इसके बाद मैंने अपने परिजनों के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जब मेरे साथ मारपीट किया गया तब दुकान में सभी कर्मचारी मौजूद थे.