हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बक्शे में मिली 6 महीने पुरानी लाश की गुत्थी सुलझी, पकड़ी गई 'कातिल हसीना', कारनामे सुन उड़ जाएंगे होश - MURDER IN KARNAL

रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या कर उसके बैंक अकाउंट की राशि हड़पने वाली महिला को करनाल पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.

MURDER IN KARNAL
शादी का एड देखकर लूट और हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2024, 8:15 PM IST

करनाल:करीब 20 दिन पहले जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक घर में लोहे के बक्शे में मिली लाश के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की हत्या करने वाली आरोपी महिला को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये हत्या 6 माह पहले की गई थी. मृतक की काफी तलाश भी की गई, लेकिन उसकी लाश जब उसके ही घर में लोहे के बक्शे में मिली तो सब हक्के बक्के रह गए.

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशन में जिला पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी महिला हिमाचली देवी उर्फ़ ज्योति है जिसने मृतक के बैंक अकाउंट में रखे पैसों के खातिर मृतक की जान ले ली.

रेलवे से रिटायर्ड है मृतक : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 जून 2024 को थाना शाहबाद पुलिस को मृतक के बेटे राकेश कुमार ने शिकायत दी थी कि उसके पिता नराता राम वासी जलुबी जिला अंबाला रेलवे से रिटायर्ड है. रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की लेकिन कुछ समय बाद उनकी दूसरी पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली. कुछ समय बाद उसके पिता एक अन्य महिला के साथ घर से कहीं चले गये. उन्होंने अपने पिता की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और जांच उप निरीक्षक ओम प्रकाश को सौंपी गई. बाद में 7 दिसम्बर 2024 को मृतक नराता राम की लाश उनके मकान में लोहे के बक्शे में बन्द मिली.

पंजाब से महिला को किया गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने हत्या करने के आरोप में महिला आरोपी हिमाचली देवी उर्फ़ ज्योति वासी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपिया से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया.

आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज :जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी महिला हिमाचली देवी उर्फ ज्योति के खिलाफ जालंधर पंजाब में इसी तरह का हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें आरोपिया ने कुलवंत खत्री की हत्या की थी. इसी प्रकार आजमगढ़ यूपी में भी आरोपिया ने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन उसमें पीड़ित बच गया था. निरीक्षक ने बताया कि महिला आरोपी ने मृतक नराता राम का अखबार में शादी का विज्ञापन पढ़ा और उसके सम्पर्क में आई.

अखबार में एड देखकर बनाती थी निशाना : उन्होंने बताया कि वारदात के दिन आरोपी महिला ने मृतक को नशीली गोलियों की ओवर डोज दी थी. उसे मरा हुआ समझकर लोहे के बक्शे में बन्द करके वह मौके से पंजाब भाग गई. आरोपी महिला नराता राम का मोबाइल फोन साथ ले गई, जिससे उसने गुगल-पे के माध्यम से करीब 3 लाख रुपये की खरीददारी की. निरीक्षक ने बताया कि आरोपिया ऐसे लोगों को ही निशाना बनाती थी, जो अखबार में शादी का विज्ञापन देते थे. वह अपने साथ अलप्रेक्स की गोलियां रखती थी.

इसे भी पढ़ें :संबंध बनाने से किया इनकार तो कैब ड्राइवर ने बेरहमी से ली जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details