राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पड़ोस के झगड़े को शांत कराने गई महिला और उसके परिजनों पर हमला, 6 लोग घायल - Woman and her family attacked

धौलपुर जिले के मनियां इलाके में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था. पास ही रहने वाली एक महिला उन्हें समझाने के लिए चली गई. वह लौटकर घर आई तो एक पक्ष के लोगों ने उस पर और उसके परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया.

Woman and her family attacked after going to settle neighborhood dispute in dholpur
पड़ोस के झगड़े को शांत कराने गई महिला और उसके परिजनों पर हमला, आधा दर्जन घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 6:37 PM IST

धौलपुर. जिले के मनियां थाना इलाके के गांव मांगरोल में बुधवार को पड़ोस में हो रहे झगड़े को शांत कराना एक परिवार के लिए महंगा पड़ गया. झगड़ रहे दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके घर पर आकर ही हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठियों से परिवार की महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों से मारपीट की. हमले में 6 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि मांगरोल गांव में मंजू लोधा पत्नी लक्ष्मण पड़ोस में हो रहे झगड़े को शांत करने गई थी. झगड़ा शांत कराने के बाद में जब वह अपने घर आई तो पड़ोसी वीरू,धनपाल सहित अन्य लोग लाठी व डंडा लेकर उसके घर आ गए. उन्होंने आते ही मंजू से झगड़ना शुरू कर दिया.

पढ़ें:मांगा खाने का बिल तो बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक को मार दी गोली

मंजू ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने बीच बचाव करने आए उसके परिजनों पर को भी नहीं छोड़ा. हमले में मंजू के अलावा उसकी पुत्री पूजा, पुत्र विक्रम, गोरी, सज्जन पुत्र बच्चूसिंह, जितेंद्र पुत्र ज्ञानी घायल हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.थाना प्रभारी ने बताया कि खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details