उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बीजेपी के एक बड़े नेता की महिला रिश्तेदार ने दारोगा पर लगाया छेड़खानी का आरोप, कार्रवाई को लेकर नेताओं ने कोतवाली में दिया धरना - Lakhimpur Kheri

यूपी के एक जनपद के बीजेपी के बड़े नेता की रिश्तेदार महिला (Inspector accused of molestation) ने एक दारोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसे लेकर सदर कोतवाली में शुक्रवार को रात भर हंगामा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 2:16 PM IST

लखीमपुर खीरी :जिले की कोतवाली सदर में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. लखीमपुर खीरी के एक मोहल्ला निवासी महिला ने किरायेदार बनकर रह रहे दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एक बड़े नेता कोतवाली पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. इस दौरान कई बार पुलिस से भाजपा नेताओं का टकराव भी हुआ. धरने पर नेताओं के बैठने पर मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया. नेताओं के धरने पर बैठने के बाद कोतवाली गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, महिला गैर जनपद के बीजेपी के बड़े नेता की रिश्तेदार बताई जा रही है.

कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके मकान पर किराए पर रहने वाले दारोगा अभय मिश्रा ने नशे की हालत में छेड़खानी की. आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एक बड़े नेता कोतवाली पहुंचे. जिसके बाद देर रात तक कोतवाली सदर में हंगामा होता रहा. इस दौरान पुलिस अधिकारी व नेता में झड़प भी हो गई. पुलिस अधिकारियों ने भाजपा नेता को काफी देर तक समझाने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान आरोपी दारोगा ने धरना दे रहे भाजपा नेता से मारपीट की भी कोशिश की. इस दौरान पुलिस और समर्थकों में जमकर धक्का मुक्की भी हुई. महिला ने दारोगा पर इससे पहले भी नशे की हालत में ऐसी हरकत करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि देर रात शुरू हुआ धरना काफी समय तक चलता रहा.

पूरी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन कुमार गौतम ने बताया कि रात 12:00 बजे शहर के बीजेपी के एक बड़े नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली आए थे. एक महिला ने विभाग के दारोगा पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिसकी जांच चल रही है. इसी बात से नाराज बीजेपी के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : धन वसूली करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, गैंग की महिला ने एसपी पर भी लगाया था छेड़खानी का झूठा आरोप

यह भी पढ़ें : Watch Video: बाजार में छेड़खानी करने पर महिला ने युवक की चप्पलों से की पिटाई

Last Updated : Mar 30, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details