लखीमपुर खीरी :जिले की कोतवाली सदर में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. लखीमपुर खीरी के एक मोहल्ला निवासी महिला ने किरायेदार बनकर रह रहे दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एक बड़े नेता कोतवाली पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. इस दौरान कई बार पुलिस से भाजपा नेताओं का टकराव भी हुआ. धरने पर नेताओं के बैठने पर मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया. नेताओं के धरने पर बैठने के बाद कोतवाली गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, महिला गैर जनपद के बीजेपी के बड़े नेता की रिश्तेदार बताई जा रही है.
कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके मकान पर किराए पर रहने वाले दारोगा अभय मिश्रा ने नशे की हालत में छेड़खानी की. आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एक बड़े नेता कोतवाली पहुंचे. जिसके बाद देर रात तक कोतवाली सदर में हंगामा होता रहा. इस दौरान पुलिस अधिकारी व नेता में झड़प भी हो गई. पुलिस अधिकारियों ने भाजपा नेता को काफी देर तक समझाने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान आरोपी दारोगा ने धरना दे रहे भाजपा नेता से मारपीट की भी कोशिश की. इस दौरान पुलिस और समर्थकों में जमकर धक्का मुक्की भी हुई. महिला ने दारोगा पर इससे पहले भी नशे की हालत में ऐसी हरकत करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि देर रात शुरू हुआ धरना काफी समय तक चलता रहा.