हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म, प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में बनभूलपुरा पुलिस पीड़िता के तहरीर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी तहरीर के अनुसार दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए आरोपी ने उससे निकाह किया. अब पति उसके शरीर पर जलती अगरबत्ती दागता है. यहां तक की अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता हैं.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति मारपीट कर अब उसको घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि बनभूलपुरा निवासी एक युवक के साथ वर्ष 2022 में उसकी कोर्ट मैरिज हुई थी. शादी से पहले उसने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया था. मामला कोर्ट पहुंचा तो आरोपी मान-मनौव्वल करने लगा, जहां निकाह करने पर केस बंद करा दिया. मगर शादी के बाद पति के अलावा ससुरालयों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया किया.