हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा फिर विवादों में, महिला ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप - हरियाणवी गायक मासूम शर्मा

Woman Accused on Haryanvi Singer Masoom Sharma: जींद में महिला ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने सिंगर पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

Haryanvi Singer Masoom Sharma
Haryanvi Singer Masoom Sharma

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 6:26 PM IST

जींद: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. जुलाना थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें महिला ने मासूम शर्मा पर आरोप लगाया है कि गायक मासूम शर्मा, उसके भाई विकास, दीपक, पिता बालकराम, माता शकुंतला, उनके जानकार हरिओम और 20 अन्य लोगों ने मिलकर उससे मारपीट की. महिला ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.

महिला के हरियाणवी गायक पर गंभीर आरोप: महिला के मुताबिक आरोपियों ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने कहा कि एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ हरियाणवी गायक मासूम शर्मा, विकास और दीपक नाम के शख्स ने छेड़छाड़ की है. फिलहाल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

विवादों से रहा है पुराना नाता: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. मासूम शर्मा पर पहले भी महिला ने छेड़छाड के आरोप लगाए थे, लेकिन उस मामले में समझौता हो गया था. कुछ महीने पहले भी मासूम शर्मा के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. मासूम की भाभी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. पुलिस को दी शिकायत में मासूम शर्मा की भाभी ने बताया था कि उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायर किए थे. इस मामले में भी दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था. इसके अलावा हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को 11 महीने पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उनको 2 अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाया गया. इस दौरान कॉलर ने खुद को सुमित मलिक भैंसवाल का रहने वाला बताया.

मिल चुकी जान से मारने की धमकी: सुमित ने मासूम शर्मा से गाली-गलौज भी की थी. कुछ समय बाद ही दूसरे नंबर से मासूम शर्मा के पास व्हाट्सएप कॉल आया. सुमित नाम के शख्स ने फिर से मासूम शर्मा को धमकाया था. 16 मार्च 2021 को भी मासूम शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाला जींद जिले के ही जलालपुर खुर्द गांव का रहने वाला था, जिसे बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पूछताछ में पता चला था कि गुरुग्राम की एक युवती के कहने पर उसने मासूम शर्मा को धमकी दी थी. हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में मासूम शर्मा, जाना पहचाना नाम है. मासूम शर्मा ने कई हिट गाने, सपना चौधरी के साथ किए हैं. पिछले एक दशक से मासूम शर्मा गाना लिखने और गाने का काम कर रहे हैं. मासूम शर्मा ने बदनाम गाबरू, पेशी, हुक्का, जप नाम भोले का, शराबी, जूत्ती काली, छोटा भीम देख ले, खुले खुले बाल जैसे हिट गाने दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी लेकर घर से भागी लुटेरी दुल्हन, सीसीटीवी में बाइक पर जाती हुई दिखी, पुलिस कर रही जांच

ये भी पढ़ें- दिव्या पाहुजा हत्याकांड: पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी रवि बंगा को जयपुर से किया गिरफ्तार

Last Updated : Jan 27, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details