गया:बिहार के गया में महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने पति की हत्या के बाद न्याय की गुहार लगा रही महिला ने थानाध्यक्ष पर चेंबर में बुलाकर भद्दी-भद्दी गालियां देने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति की हत्या को पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. यह मामला रेल थाना अंतर्गत शिक्षक की हत्या से जुड़ा है.
'थाने में बुलाया, भद्दी-भद्दी गालियां दी': मृतक की पत्नी विद्या कुमारी अर्चना का कहना है किरेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के द्वारा मुझे थाने में बुलाया गया था. कहा गया था कि पति की हत्या के मामले में जानकारी लेनी है. रेल थानाध्यक्ष के बुलाने पर वहां पहुंची, लेकिन थानाध्यक्ष ने मुझसे शर्मनाक बातें कही और गंदी गालियां भी दी.
महिला ने एसपी से की शिकायत: थानाध्यक्ष के इस रवैया से आहत महिला ने इसकी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से फिलहाल एसएसपी आशीष भारती से की है. किए गए शिकायत में उसने अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के साथ रेल थानाध्यक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है.
थानाध्यक्ष ने आरोपों को बताया गलत:वहीं, इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक हत्याकांड में जांंच चल रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए बुुलाया गया था. अब वह आरोप लगा रही है, कि उसे गालियां दी गई तो यह सरासर गलत है. मृतक की पत्नी से सिर्फ पूछताछ की गई है.
"अभी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन महिला का आरोप गलत है. उसे सिर्फ शिक्षक की हत्या में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके साथ किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया गया है."-राजेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष
शिक्षक हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली:नवंबर 2023 में शिक्षक नरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि गया के बड़की डेल्हा गौतम बुद्ध कॉलोनी के रहने वाले नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में एक हाई स्कूल में शिक्षक थे. वह औरंगाबाद के स्कूल में ड्यूटी कर वापस अपने घर गया लौट रहे थे. इसी क्रम में रेल थाना अंतर्गत उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के पांंच महीने होने को हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. बहरहाल यह मामला जांच का विषय है, जांच के बाद ही कुछ सपष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार - Murder In Bhagalpur