उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब वाराणसी में भेड़ियों का खौफ, वन विभाग ने बताया सियार, रात में ग्रामीण और भैंस पर किया हमला - wolf terror in Varanasi - WOLF TERROR IN VARANASI

वाराणसी में रात में भेड़िए के हमले से एक युवक घायल हो गया. इस दौरान भेड़िये ने पशुओं को भी जख्मी कर दिया. वन विभाग ने भेड़िए की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
वाराणसी में भेड़िए ने पशुओं पर किया हमला (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 7:32 AM IST

वाराणसी : मिर्जामुराद क्षेत्र के बंशीपुर गांव में सोमवार रात भेड़िया के हमले से एक युवक जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िये ने पशुओं को भी जख्मी कर दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ खेत में भेड़िये को तलाशती रही. दहशत के मारे लोग रात भर जागते रहे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित से बातचीत कर जांच की. लेकिन, जंगल में भेड़िया होने का कोई सबूत या निशान नहीं मिला.

ग्रामीणों के बताया कि बंशीपुर (राजपुर) गांव में कैलाश यादव के घर के बाहर बंधी एक भैंस पर भेड़िया ने हमला कर दिया. भैंस की आवाज सुनकर पशुपालक नितेश यादव (22) लाठी लेकर मौके पर दौड़े. इस पर भेड़िया ने पशुपालक पर हमला बोल दिया. चीख- पुकार सुन कर घर की महिला भी आ गई. भेड़िया ने उनको भी दौड़ा लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गईं. उनके दरवाजे पर बंधी दो भैंस और एक पड़िया पर हमला कर भेड़िया ने उनको भी घायल किया. यह देख परिवार के सभी सदस्य शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर भेड़िया की तरफ दौड़े. लोगों को देखकर भेड़िया धान के खेत की तरफ भाग निकला. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश किया.

इसे भी पढ़े-बहराइच में पकड़ गया 5वां आदमखोर भेड़िया, वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद, 20 दिन से तलाश में जुटे थे 500 कर्मी - terror of wolf in bahraich

ग्राम प्रधान अभिमन्यु द्वारा वन विभाग को सूचना दी कि ग्राम वंशीपुर में जंगली जानवर द्वारा स्थानीय व्यक्ति नितेश यादव पुत्र घनश्याम यादव निवासी ग्राम वंशीपुर को काट कर घायल कर दिया गया है. वन विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि राजकुमार गौतम उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, संतोष कुमार वन दरोगा, वैभव श्रीवास्तव वन दरोगा एवं संजय कुमार वन रक्षक की टीम बना कर ग्राम वंशीपुर भेजा गया. पीड़ित ने बताया, कि 9 सितम्बर की रात जंगली जानवर ने उन्हें काट लिया है. उनके मवेशी को भी काटा गया है, चोटिल व्यक्ति की बांह पर काटे जाने का निशान पाया गया.

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा स्थलीय कॉम्बिंग की गई. इस दौरान कुत्ता, बिल्ली और सियार के पद चिन्ह पाए गये. इसके साथ ही एक सियार भी दिखाई दिया, जिससे स्पष्ट होता है, कि उस व्यक्ति को सियार द्वारा ही काटा गया है. ग्रामीणों में भय व्याप्त था कि किसी भेड़िया द्वारा उस व्यक्ति और उसके मवेशियों को काटा गया है. भेड़िया के होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. मौके पर केवल सियार ही दिखाई दिया. उसके पद चिन्ह दिखाई दिये. सियार का फोटो लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तुरन्त भाग कर धान के खेत में घुस गया. मौके पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि एहतियात के तौर पर रात के अंधेरे में अकेले न निकलें.

यह भी पढ़े-बहराइच में 10 साल के बच्चे पर भेड़िये ने किया हमला, कुत्ता समझ दुत्कारने पहुंचा था, ऊपर कूद पड़ा आदमखोर - Bahraich wolf terror

ABOUT THE AUTHOR

...view details