लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. नदियों के ऊफान से सड़के और नहरें जलमग्न हो गई हैं और कई गावों का संपर्क टूट गया है. शारदा और घाघरा नदी के रौद्र रूप के चलते लखीमपुर खीरी में एक दूल्हा अपने बारात के साथ बाढ़ के पानी में फंस गया, लेकिन दूल्हे ने हिम्मत नहीं हारी. बाढ़ के पानी से गुजर कर 5 किलोमीटर का सफर कर बारात लेकर दुल्हन के घर दूल्हा पहुंच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पलिया तहसील के दौलतपुर निवासी सुनील सिंह चौहान की शादी सूरजपुर गांव के राधेश्याम की बेटी सुमित्रा देवी के साथ तय हुई थी. बारात का दिन 9 जुलाई का तय किया गया था. इसी कड़ी में सुनील मंगलवार को जब गाजे बाजे के साथ बारात लेकर अपने घर से निकला तो बहम्मनपुर के पास सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा था. तेज धारा से बहते हुए पानी को देखा तो बारात में शामिल सभी लोगों हिम्मत हार गये और बारात को वापस घर ले जाने के लिए सलाह दी. लेकिन दूल्हे सुनील सिंह चौहान ने हिम्मत नहीं हारी और बारातियों को हौसला दिया कि बारात लेकर चलेंगे, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े. फिर क्या था दूल्हे की हिम्मत देखकर बरतिया में हिम्मत आ गई. सभी ने हिम्मत दिखाते हुए बाढ़ के पानी से गुजर कर लगभग 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला. बारात लेकर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सूरज पूर्व गांव की तरफ चल दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.