उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना पैंट के दूल्हा बारात लेकर निकला ससुराल, दुल्हन की चाहत में 5 किलोमीटर पैदल भी चला - Unique Procession - UNIQUE PROCESSION

यूपी के लखीमपुर में एक अनोखी बारात देखने को मिली है. यहां दूल्हा बिना पैंट पहने ही बारात लेकर ससुराल के लिए निकल पड़ा. इतना ही नहीं 5 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी ससुराल पहुंचा.

बिना पैंट के ही बारात लेकर निकला दूल्हा.
बिना पैंट के ही बारात लेकर निकला दूल्हा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 10:18 PM IST

लखीमपुर खीरी में अनोखी बारात. (Video Credit; Social Media)

लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. नदियों के ऊफान से सड़के और नहरें जलमग्न हो गई हैं और कई गावों का संपर्क टूट गया है. शारदा और घाघरा नदी के रौद्र रूप के चलते लखीमपुर खीरी में एक दूल्हा अपने बारात के साथ बाढ़ के पानी में फंस गया, लेकिन दूल्हे ने हिम्मत नहीं हारी. बाढ़ के पानी से गुजर कर 5 किलोमीटर का सफर कर बारात लेकर दुल्हन के घर दूल्हा पहुंच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पलिया तहसील के दौलतपुर निवासी सुनील सिंह चौहान की शादी सूरजपुर गांव के राधेश्याम की बेटी सुमित्रा देवी के साथ तय हुई थी. बारात का दिन 9 जुलाई का तय किया गया था. इसी कड़ी में सुनील मंगलवार को जब गाजे बाजे के साथ बारात लेकर अपने घर से निकला तो बहम्मनपुर के पास सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा था. तेज धारा से बहते हुए पानी को देखा तो बारात में शामिल सभी लोगों हिम्मत हार गये और बारात को वापस घर ले जाने के लिए सलाह दी. लेकिन दूल्हे सुनील सिंह चौहान ने हिम्मत नहीं हारी और बारातियों को हौसला दिया कि बारात लेकर चलेंगे, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े. फिर क्या था दूल्हे की हिम्मत देखकर बरतिया में हिम्मत आ गई. सभी ने हिम्मत दिखाते हुए बाढ़ के पानी से गुजर कर लगभग 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला. बारात लेकर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सूरज पूर्व गांव की तरफ चल दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा सेहरा तो पहना है, लेकिन पैंट की जगह लुंग्गी लपेट कर पानी को पार कर रहा है. वहीं, दूल्हे का जूता भी कोई हाथ में लेकर चल रहा है. बाराती भी कुछ इस तरह ही बाढ़ के पानी को पार किया.

बता दें कि जिले में बाढ़ का लगातार कहर जारी है. लोगों को अपनी जान की पड़ी है. इस समय जिले की कई तहसीलें बाढ़ से काफी प्रभावित हैं. कहीं सड़कें तो कहीं रेलवे पटरी को शारदा घाघरा के बहाव से कट जा रही है. कई गांव भी बाढ़ आने से लोग फंसे हुए हैं. बहुत से मजदूरी करने वाले लोग बाढ़ क्षेत्र में फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू करके निकला गया.

इसे भी पढ़ें-हाई वोल्टेज ड्रामा; 3 बच्चों की मां बनी दुल्हन, ढोल-नगाड़े के साथ बारात लेकर पहुंची प्रेमी के घर, शादी की जिद पर अड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details