चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून के बाद अब सर्द मौसम ने दस्तक दे दी है. सूबे में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते रात के समय सर्द हवाओं का एहसास होने लगा है. सोनीपत, करनाल, महेंद्रगढ़ और जींद में 17 डिग्री से कम पारा दर्ज किया गया. सुबह-शाम सर्द हवाओं की वजह से पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. हालांकि दिन के समय तेज धूप के चलते गर्मी का एहसास भी जारी है. इसके अलावा, अधिकतम तापमान सिरसा में 36 के पास दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा रहा. यानी सिरसा सबसे गर्म जिला रहा है.
मौसम में होगा बदलाव: मौमस विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा. 15 अक्टूबर के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. बीते 4-5 दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. आधिकारिक तौर पर हरियाणा से मानसून की विदाई हो चुकी है. इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई. हालांकि सामान्य से 4 प्रतिशत बारिश कम दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है.