हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. हरियाणा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब बना हुआ है. जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. आलम ये है कि दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है और शाम के वक्त सर्दी का. सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान चरखी दादरी में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी के आसपास बना हुआ है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में हरियाणा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पहाड़ों में बर्फबारी के बाद हरियाणा में ठंड बढेगी. उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं का आगमन शुरू हो जाएगा.
हरियाणा में ठंड की दस्तक कब? मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होगी. जब ये मौसम प्रणाली आएगी. तब उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं का आगमन शुरू हो जाएगा. जिससे हरियाणा के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और आने वाले दिनों धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. फिलहाल हरियाणा में दिन में गर्मी और रात में ठंड बनी हुई है.