दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दौड़ने लगी दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत, जानिए- क्या बनेगा मंथली पास ? क्या हैं नियम ? - NAMO BHARAT RAPID RAIL

नमो भारत के चौथे फेज की शुरुआत रविवार से कर दी गई. आइए जानते हैं क्या इसका मंथली पास भी बनेगा. पढ़ें खबर..

नमो भारत रैपिड रेल
नमो भारत रैपिड रेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 7:43 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन नमो भारत के पहले फेज का उद्घाटन 20 अक्टूबर 2023 को किया गया था. वहीं रविवार को इसके चौथे फेज का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. नमो भारत का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पहले फेज में नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू हुआ था, वहीं दूसरे फेज में मोदीनगर तक और तीसरे फेज में मेरठ साउथ तक इसका संचालन शुरू हुआ. अब चौथे फेज में 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक दौड़ेगी.

ये होगा किराया
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमो भारत में यात्रा करने के लिए यात्रियों को डेढ़ सौ रुपए का किराया चुकाना होगा. वहीं प्रीमियम कोच में यात्रा करने के लिए न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 225 रुपए का टिकट लगेगा. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद दिल्ली से मेरठ का सफर करीब 40 मिनट में पूरा हो सकेगा. दरअसल, बड़ी संख्या में दिल्ली से मेरठ के बीच लोग रोजगार आदि के चलते डेली अप डाउन करते हैं. कई लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेन और बस के माध्यम से भी लोग दिल्ली से प्रतिदिन आवागमन करते हैं. ऐसे में दिल्ली से रोजाना आवागमन करने वाले नौकरीपेशा लोगों को नमो भारत के संचालन से आरामदायक यात्रा के साथ समय की बचत होगी.

नमो भारत के चौथे फेज का संचालन शुरू (ETV Bharat)

अनारक्षित श्रेणी में इतना किराया:दिल्ली के आनंद विहार से मेरठ साउथ तक नमो भारत स्टैंडर्ड कोच में 130 रुपए और प्रीमियम कोर्स में 195 का किराया चुकाना होगा. अधिकतर बसें मेरठ से आनंद विहार तक आती हैं. आनंद विहार में रेलवे स्टेशन भी है. आनंद से मेरठ के लिए इंडियन रेलवेज की कई ट्रेनों का संचालन होता है. सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आनंद विहार से मेरठ का किराया करीब 145 रुपए है, जबकि सेकेंड क्लास का किराया 85 रुपए और अनारक्षित श्रेणी में आनंद विहार से मेरठ तक का टिकट 40 का रुपये है. यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा मंथली पास की भी सुविधा दी जाती है. अनारक्षित श्रेणी में मंथली पास करीब 240 रुपए का है. जबकि नमो भारत का एक तरफ का किराया 130 रुपए है.

क्या MST सुविधा मौजूद:दो बार आनंद विहार से मेरठ तक नमो भारत में सफर करने में जितना किराया लगेगा उतने रुपए में ट्रेन की अनारक्षित श्रेणी में 240 रुपए का मंथली पास बनवाकर महीने भर सफर किया जा सकता है. बड़ा सवाल यह है की क्या नमो भारत में भारतीय रेल की तरह मंथली पास MST की सुविधा मौजूद है ? देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत में फिलहाल मंथली पास आदि कि सुविधा उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में दाखिल हुई देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन, PM मोदी ने किया उद्घाटन, किराया 20 रुपए से शुरू

दिल्ली की दहलीज पर पहुंची पहली नमो भारत ट्रेन, जानिए यात्रियों का कैसा रहा सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details