हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस, सुनिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat in Haryana Election - VINESH PHOGAT IN HARYANA ELECTION

Will Vinesh Phogat contest Haryana assembly elections from Congress : पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से मेडल जीतने से चूकी हरियाणा की रेसलर बेटी विनेश फोगाट क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है. क्या कांग्रेस विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट देने जा रही है, जानिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूरे मामले में क्या कहा ?

Will Congress make wrestler Vinesh Phogat contest Haryana assembly elections listen to what Bhupendra Singh Hooda said
क्या रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस ? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 21, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 8:08 PM IST

चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाली रेसलर विनेश फोगाट मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते मेडल जीतने से चूक गई. लेकिन देश वापस आने के बाद हरियाणा में विनेश फोगाट को खूब मान-सम्मान दिया गया और सिल्वर मेडलिस्ट के तौर पर इनाम भी उन्हें हरियाणा सरकार ने दिया है. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे चाहते हैं कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजती है तो कांग्रेस उन्हें अपना पूरा समर्थन देगी. तभी से ये चर्चा भी शुरू हो गई कि क्या विनेश फोगाट की सियासत में जल्द एंट्री होने वाली है. हालांकि बीजेपी ने विनेश फोगाट की जगह किरण चौधरी को राज्यसभा भेजा. ऐसे में ये चर्चा भी शुरू हो गई कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने के लिए दबाव बनाने वाली कांग्रेस क्या अब विनेश को हरियाणा विधानसभा का टिकट देकर एसेंबली भेजेगी.

विनेश के साथ रोड शो में दिखे दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Etv Bharat)

विनेश के साथ रोड शो में दिखे दीपेंद्र सिंह हुड्डा :विनेश के देश लौटने के बाद उनके रोड शो में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हो गए और काफी दूर तक उनके साथ ही ओपन गाड़ी में सवार रहे. तब भी इन चर्चाओं को बल मिला कि क्या विनेश फोगाट आने वाले दिनों में चुनाव लड़ने वाली है. इस बीच क्या विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी, इस सवाल पर पिछले दिनों फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 'हां, क्यों नहीं?. इसके बाद से माना जाने लगा कि विनेश फोगाट आने वाले दिनों में राजनीति में एंट्री मार सकती है.

सुनिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? (Etv Bharat)

विनेश फोगाट के टिकट पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ? :वहीं हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर मंथन करने दिल्ली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पार्टी निश्चित तौर पर महिलाओं को टिकट में तरजीह देगी. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है. इस पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि देश का होता है. मेडल ना मिलने से उनकी फीलिंग हर्ट हुई है और ये तभी हील हो सकती है जब उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया जाए. साथ ही इससे दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा ले सकेंगे. उनसे दोबारा जब सवाल किया गया कि क्या विनेश फोगाट को आप चुनाव लड़वाना चाहते हैं कि नहीं. भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा इस सवाल को टालते हुए नज़र आए और उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया जाए. यानि कि कांग्रेस उन्हें राज्यसभा भिजवाना चाहती है लेकिन विधानसभा चुनाव लड़वाएगी या नहीं, इस पर कोई साफ जवाब कांग्रेस की ओर से अभी तक नहीं आया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :क्या हो गया सियासी सीज़फायर ?, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बगल में दिखे शैलजा और सुरजेवाला

ये भी पढ़ें :विनेश फोगाट ने राजनीति की तरफ बढ़ाए कदम, चचेरी बहन बबीता के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

ये भी पढ़ें :"हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे"

Last Updated : Aug 21, 2024, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details