देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. देवघर की बात करें तो भाजपा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है. खासकर भाजपा के लिए मधुपुर विधानसभा सीट बड़ी चुनौती मानी जा रही है.
मधुपुर सीट पर भाजपा का फोकस
मधुपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक लगातार जारी है. मालूम हो कि मधुपुर सीट से भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन आपसी सामंजस्य के अभाव में वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा को गंवानी पड़ी थी.
मधुपुर विधानसभा का इतिहास
झारखंड गठन के बाद से मधुपुर सीट कभी वर्तमान के सत्तारूढ़ दलों की झोली में रही तो कभी एनडीए गठबंधन के खाते में रही है. वर्ष 2000 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर से विधायक चुने गए तो वर्ष 2005 में भाजपा के राज पलिवार ने बाजी मारी थी. वर्ष 2009 में फिर झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी ने जीत प्राप्त की, लेकिन वर्ष 2014 के आम चुनाव में भाजपा के राज पलिवार फिर मधुपुर से विधायक चुने गए थे.
वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को फिर मधुपुर से करारी शिकस्त मिली और हाजी हुसैन अंसारी यहां से विधायक बने, लेकिन 2021 के उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन के बाद उनके बेटे हफीजुल हसन ने इस सीट से जीत प्राप्त की. हफीजुल वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री हैं.
बीजेपी और जेएमएम के लिए प्रतिष्ठा की सीट
मधुपुर सीट बीजेपी और जेएमएम दोनों के लिए प्रतिष्ठा की सीट मानी जा रही है. दोनों ने ही क्रमशः तीन-तीन बार मधुपुर से विजेता रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मधुपुर सीट पर जीत दर्ज करने में सफल होती है या एक बार फिर मधुपुर सीट बीजेपी को गंवानी पड़ती है.
बीजेपी को इस बार जीत का भरोसा
इस संबंध में बीजेपी नेता सह मधुपुर विधानसभा के चुनाव प्रभारी भरत यादव बताते हैं कि वर्ष 2019 के चुनाव में मधुपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी कुछ ही अंतर से हारी थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में उस अंतर को पाट कर जीत में तब्दील किया जाएगा.
हालांकि मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार की नाराजगी को लेकर कुछ भी कहने से भरत यादव बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कमल फूल कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ता है और कोई भी व्यक्ति मधुपुर विधानसभा से खड़ा होगा तो पार्टी उसे जीत दिलाने के लिए दिलो जान से मेहनत करेगी.