राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के आबादी क्षेत्र में वन्य जीव की दस्तक से दहशत, वन विभाग चलाएगा सर्च अभियान - Wildlife entered in Bundi - WILDLIFE ENTERED IN BUNDI

बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से एक वन्य जीव सोमवार देर रात शहर के बालचंदपाड़ा क्षेत्र में आ गया. उसने एक सुअर का शिकार भी किया. हालांकि वन विभाग ने ऐसी जानकारी होने से इनकार किया है, लेकिन इस इलाके में सर्च अभियान चलाया जाएगा.

Wildlife entered in Bundi
बूंदी के आबादी क्षेत्र में वन्य जीव की दस्तक, (photo etv bharat bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 1:45 PM IST

बूंदी. शहर के बालचंद पाड़ा क्षेत्र में बीती रात एक हिंसक वन्यजीव ने दस्तक दी. एक सुअर का शिकार कर उसे घसीटता हुआ वह पहाड़ियों पर ले गया. आसपास रहने वाले लोगों को सुअर के चीखने की आवाज से पता लगा. इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई. इधर,वनविभाग ने ऐसे किसी वन्यजीव के मूवमेंट की जानकारी होने से इनकार किया है. साथ ही आम लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी वन विभाग को दें.

रेंजर हेमेंन्द्र सिंह ने बताया कि हो सकता हैं, कोई जानवर पहाड़ी से नीचे उतर आया हो, लेकिन ऐसी कोई सूचना हमारे पास नहीं आई हैं. बालचंद पाड़ा क्षेत्र में रहने वाले भगवान सिंह ने बताया कि बीती रात सुअर की बहुत तेज चीखने की आवाज आई थी. जब मैंने अपनी बेटी के साथ घर से बाहर जाकर देखा तो एक वन्य जीव सुअर को घसीटता हुआ रात के अंधेरे में पहाड़ी की ओर ले जा रहा था. सुअर जोर-जोर से चिल्ला रहा था. बाद में वह आंखों से ओझल हो गया.

पढ़ें: रामगढ़ टाइगर रिजर्व में अनियमिताओं को लेकर कलेक्टर से मिले वन्यजीव प्रेमी, रिजर्व प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

आरवीटीआर के रेंजर हेमेंन्द्र सिंह ने क्षेत्रवासियों से सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों से घबराने की जगह सचेत रहें और ऐसे किसी भी वन्यजीव के दिखाई देने या आहट होने पर वन विभाग के कार्मिकों को सूचित करें. उन्होंने बताया कि जगलों में वन्यजीवों के खाने पीने के पर्याप्त इंतजाम हैं. फिर भी वन्यजीव रास्ता भटक कर या किसी शिकार के पीछे पहाड़ी के नीचे आ सकते है.

वनविभाग ने मौके पर की जांच:आबादी क्षेत्र में वन्यजीव आने की सूचना पर विभाग ने बालचन्दपाड़ा क्षेत्र में टीम को भिजवा कर क्षेत्रवासियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा​ कि इस क्षेत्र का सर्च ऑपरेशन चलाकर बारीकी से मॉनिटरिंग करवाई जाएगी. मामले की जानकारी मिलने पर दलेलपुरा नाका प्रभारी बुद्धराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्रवासियों से जानकारी ली.

पास में ही है रामगढ़ विषधारी टाइगर​ रिजर्व:गौरतलब है कि बालचन्द पाड़ा क्षेत्र से सटी हुई पहाड़ी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का हिस्सा है. इस क्षेत्र में पेंथर की मूवमेंट बनी रहती हैं. वन्य जीवों के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की पहाड़ी से रास्ता भटक कर तलहटी में बालचन्दपाड़ा के आबादी क्षेत्र में उतरने की संभावना रहती हैं. पहले भी एक नील गाय का बच्चा आबादी में आ चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details