झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत - WILD ELEPHANT

Elephant terror in Seraikela. सरायकेला में हाथी का आतंक जारी है. एक बार फिर हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली है.

Elephant Attack In Seraikela
अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 4:58 PM IST

सरायकेलाः जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया गांव में एक जंगली हाथी ने गुरुवार अहले सुबह पांच बजे के करीब एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला है. मृत शख्स की पहचान रसुनिया गांव निवासी सामल मुर्मू के रूप में की गई है.

हाथी को भगाने की कोशिश में गई जान

बताया जाता है कि धान के खेत में मौजूद हाथी को गांव के लोग भगाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान गुस्से में हाथी ने सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने करीब 100 मीटर दूर तक सामल मुर्मू को खदेड़कर उसे खेत में ही कुचलकर मार डाला.

फॉरेस्टर पहुंचे घटनास्थल

इधर, घटना की सूचना मिलने पर चांडिल फॉरेस्टर राधारमन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ग्रामीणों से ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. वनपाल ने बताया कि मृतक के आश्रित को फिलहाल नगद 50 हजार रुपये और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी के साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाएंगे.

जानकारी देते फॉरेस्टर राधारमन ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी

इधर, घटना के बाद रसुनिया गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग ऊपर नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पटाखे मांगने पर वन विभाग पटाखे नहीं उपलब्ध कराता है. साथ ही टॉर्च भी नहीं दिया जाता है. इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

टेरिटरी से भटक गए हैं हाथी

चांडिल क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. मामले को लेकर फॉरेस्टर राधारमन ठाकुर ने बताया कि जंगली हाथी टेरिटरी से भटक कर गांव की तरफ चले जाते हैं. उनके अनुसार जंगली हाथियों का वातावरण दलमा अभ्यारण्य क्षेत्र के आसपास अनुकूल नहीं है. इस कारण हाथी भटक रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

निडर हाथियों का लीडर मचा रहा उत्पात, दिन में भी उजाड़ रहा खेत-खलिहान! - Wild elephant rampage

खूंटी में जंगली हाथी का आतंक, हमले में गयी बुजुर्ग की जान - Wild elephant attack

सरायकेला के ईचागढ़ प्रखंड में हथिनी की मौत, सूचना पर भी नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी - Elephant Died

ABOUT THE AUTHOR

...view details