गिरिडीह : जिले के बगोदर में झुंड से बिछड़ा एक मनचले हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उनके घर में रखे अनाज को भी सफाचट कर गया. लोगों में इससे दहशत का माहौल है. बगोदर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से मनचले हाथी का उत्पात जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांवों में उत्पात मचाने के बाद हाथी मंगलवार की रात बगोदर शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गया. हाथी बगोदर नीचे बाजार के पुरानी जीटी रोड पर इधर-उधर दौड़ने लगा. यह देख स्थानीय लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया. हाथी ने एक-दो दुकानों में रखे अनाज को भी खा लिया. लोगों ने हाथी को भगाने की भी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे.
हाथी के शहर में प्रवेश करने की सूचना जब वन विभाग को मिली तो वन विभाग तुरंत हरकत में आया. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने सायरन बजाकर और पटाखे फोड़कर हाथी को भगाया. हाथी को भगाने में वन विभाग को स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला. बता दें कि झुंड से बिछड़ा एक हाथी बगोदर के बनपुरा, खेतको और धवैया में उत्पात मचा चुका है. बताया जाता है कि हाथी अभी भी बगोदर के घाघरा इलाके के जंगल में डेरा जमाए हुए है.