लातेहारः जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक काफी बढ़ गया है. जंगली हाथियों के बाद अब भालू के द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचा जाने की सूचना लगातार आ रही है. इसी क्रम में मंगलवार को महुआडांड़ प्रखंड के करकट गांव के निकट जंगल में भालुओं ने तीन युवकों पर हमला कर दिया. हालांकि युवकों ने बहादुरी का परिचय देते हुए भालुओं से लड़कर अपनी जान तो बचा ली पर इनमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दरअसल, महुआडांड़ प्रखंड के करकट गांव निवासी युवक अमरदीप बेक, रोहित मुंडा और सुशील नगेसिया कुछ अन्य लोगों के साथ गांव के निकट स्थित जंगल में मवेशी चराने गए थे. इसी बीच जंगल से लौटने दौरान अचानक तीन जंगली भालूओं ने युवकों पर हमला कर दिया. भालू के हमले से तीनों युवक जमीन पर गिर पड़े परंतु इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हाथ में लिए हुए डंडे से भालुओं पर आक्रमण कर दिया. इस दौरान युवक मदद के लिए शोर भी मचाने लगे. साथी युवकों के शोर को सुनकर उनके साथ जंगल में गए अन्य लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे. अचानक बड़ी संख्या में लोगों को आया हुआ देखकर भालू डर गए और जंगल में भाग गए.
घायल युवकों को पहुंचाया गया अस्पताल
इस घटना के बाद उपस्थित लोगों ने घायल हुए दो युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जबकि तीसरे युवक को मामूली चोट लगने के कारण वह अस्पताल नहीं गया. स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद रेंजर तरुण कुमार सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम घायलों की स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंची. वन विभाग के कर्मियों ने घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया कि इलाज के लिए विभाग के द्वारा प्रावधान के तहत हरसंभव मदद की जाएगी.