उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेतों में काम कर रही महिला प्रधान पर जंगली जानवर ने किया हमला, हाथ में आई गंभीर चोट - wild animal attacked on woman

wild animal attacked on woman in tehri टिहरी के जसपुर गांव में खेतों में काम कर रही ग्राम प्रधान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया है, जिससे वह घायल हो गई हैं. बहरहाल घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

WILD ANIMAL ATTACKED ON WOMAN
महिला प्रधान पर जंगली जानवर ने किया हमला (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 9:11 PM IST

खेतों में काम कर रही महिला प्रधान पर जंगली जानवर ने किया हमला (video-ETV Bhaarat)

धनौल्टी:थौलधार विकासखंड के जसपुर गांव की प्रधान विजयलक्ष्मी खंडूड़ी को जंगली जानवर ने हमला करके घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला प्रधान खेतों में काम कर रही थी. घटना के बाद घायल प्रधान को उपचार के लिए सीएचसी छाम लगाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में गुलदार की दिखी थी चहलकदमी:बता दें कि क्षेत्र के ब्लॉक रोड़ का सोशल मीडिया पर दो तीन दिन पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुलदार जैसा जंगली जानवर दिन में चहल कदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गश्त करने और पिंजरा लगाने की मांग उठाई है.

ग्राम प्रधान पर जंगली जानवर ने किया हमला:घायल महिला प्रधान के पति मनोज खंडूड़ी ने बताया कि उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी आज सुबह गांव के पास बिल्यासौड़ नामे तोक में खेतों में काम करने गई थी, तभी पीछे से किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर वह जानवर झाड़ियों की तरफ भाग गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले गांव की एक अन्य महिला पर भी उसी जंगली जानवर द्वारा हमला किया गया था.

तेंदुआ के शावक जैसा था जंगली जानवर:घायल महिला ने बताया कि जिस जानवर ने उस पर हमला किया है, वह तेंदुआ के शावक जैसा था. वहीं, सीएचसी छाम की डॉक्टर अभिलाषा ने बताया कि घायल महिला को ट्रीटमेंट दे दिया गया है और अगर भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो उन्हें फिर से बुलाकर ट्रीटमेंट किया जाएगा.

वन विभाग ने गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश:डीएफओं टिहरी पुनीत तोमर ने बताया कि जसपुर गांव की एक महिला पर जंगली जानवर द्वारा हमला करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद हमारे द्वारा संबंधित वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संभावित स्थानों पर गश्त बढ़ाने, सर्च करने और जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 20, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details