कुशीनगर : जिले में बीते 9 अगस्त को परसौनी खुर्द गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. महिला ने पूछताछ में पुलिस के सामने कर्ज व शराब के आदी हो चुके पति की निर्मम हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने दो दिन में मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, कुशीनगर की कुबेर स्थान पुलिस को में बीते 9 अगस्त को सूचना मिली कि परसौनी खुर्द गांव में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने दो दिन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रामआशीष घर चलाने के लिए कबाड़ का काम करता था.
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पत्नी के बार-बार पुलिस को गलत जानकारी देने पर शक हुआ. पुलिस ने रामआशीष की पत्नी सुशीला देवी से जब कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने हत्या और हत्या की वजह कबूल की. सुशीला देवी ने पुलिस को बताया कि पति राम आशीष रोज-रोज शराब पीकर विवाद व मारपीट करता था. पति की इस हरकत से वह काफी परेशान थी. लाखों का कर्ज होने के चलते कर्जदारों के घर आने को लेकर अक्सर पति पत्नी में झगड़े होते थे. 9 अगस्त की रात को भी दोनों पति-पत्नी के मध्य इस बात को लेकर विवाद व मारपीट हुई, जिसमें सुशीला देवी ने अपने पति को पहले लोहे की राॅड से पीटा. जिससे राम आशीष को गंभीर चोटें आईं, लेकिन वह बच गया था. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सुशीला ने फिर प्लास्टिक के पाइप से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या में प्रयोग सभी आलाकत्ल पुलिस ने बरामद करते हुए घटना का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें : बस्ती में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : बच्ची की परवरिश को लेकर विवाद, दामाद के हमले से ससुर की हुई मौत